नवरात्रि के सातवें दिन पूजी जाने वाली कालरात्रि माता कौन हैं?

दुर्गा पूजा के सातवें दिन माँ कालरात्रि की उपासना का विधान है।

कालरात्रि माता को व्यापक रूप से काली, महाकाली, भद्रकाली, भैरवी, चामुंडा, चंडी भी कहा जाता है।

कालरात्रि देवी में सभी राक्षस, भूत, प्रेत, पिशाच और नकारात्मक ऊर्जाओं का नाश होता है।

कालरात्रि माँ के शरीर का रंग घने अंधकार की तरह एकदम काला है तथा सिर के बाल बिखरे हुए हैं।

कालरात्रि माँ के गले में विद्युत की तरह चमकने वाली माला है।

कालरात्रि माता के तीन नेत्र हैं जो विद्युत के समान चमकीली किरणों की तरह निःसृत हैं।

कालरात्रि माता की चार भुजाओं में वरमुद्रा, अभयमुद्रा, लोहे का काँटा तथा खड्ग है।

कालरात्रि माँ का वाहन गधा है।

नवरात्रि के छठे दिन पूजी जाने वाली कात्यायनी माता कौन हैं?