घर की पश्चिम दिशा के लिए करें ये वास्तु टिप्स

Deepak Kumar Saini -  Vastu & Geopathy Coach & Expert

वास्तु के तहत घर की पश्चिम दिशा में अगर बड़ी खिड़कियाँ और बालकनी हैं तो शाम के वक़्त उन्हें बंद कर के रखना चाहिए।

खिड़कियाँ और बालकनी

वास्तु के आधार पर घर की पश्चिम दिशा में नवविवाहित जोड़े के लिए शयनकक्ष नहीं बनाना चाहिए।

नवविवाहित जोड़ा

वास्तु के हिसाब से पश्चिम दिशा में रसोई का होना घर की आय के स्त्रोतों में अस्थिरता का निर्माण करता है।

रसोई

वास्तु के अनुसार घर की पश्चिम दिशा में कभी भी पूजाकक्ष नहीं बनाना चाहिए।

पूजाकक्ष

वास्तु के मुताबिक घर की छत्त पर पश्चिम दिशा में पानी की टंकी रखना बहुत ही अच्छा माना जाता है।

पानी की टंकी

वास्तु के तहत घर की पश्चिम दिशा में कभी वर्षा जल संचयन नहीं बनाना चाहिए।

वर्षा जल संचयन

वास्तु के हिसाब से घर की पश्चिम दिशा में कभी भी पानी की बोरिंग नहीं करनी चाहिए।

पानी की बोरिंग

वास्तु के अनुसार घर की पश्चिम दिशा में ज़मीन के नीचे पानी का टैंक नहीं बनाना चाहिए।

पानी का टैंक

घर की दक्षिण दिशा के लिए करें ये वास्तु टिप्स