घर की उत्तर दिशा के लिए करें ये वास्तु टिप्स

Deepak Kumar Saini -  Vastu & Geopathy Coach & Expert

दोस्तों आज हम आपको बताएँगे कि घर की उत्तर दिशा में वास्तु शास्त्र के नियमों को ध्यान में रखते हुए क्या चीज़ें होनी चाहिए तथा नहीं होनी चाहिए?

उत्तर दिशा

वास्तु के अनुसार घर की उत्तर दिशा में किसी भी तरह का कबाड़ या इस्तेमाल न करने वाले सामान को रखने से बचना चाहिए।

कबाड़

वास्तु के मुताबिक घर की उत्तर दिशा में शौचालय होने से आपको भारी नुकसान या घाटा झेलना पड़ सकता है।

शौचालय

वास्तु के तहत घर की उत्तर दिशा में बेकार का सामान रखने वाला Store Room बनाने से आपकी आय में ठहराव आ सकता है।

Store Room

वास्तु के हिसाब से घर की उत्तर दिशा में मुख्य शयनकक्ष होने से आपकी बैचेनी बढ़ सकती हैं।

मुख्य शयनकक्ष

वास्तु के तहत उत्तर दिशा में रसोई होने से आपके घर में आने वाली सकारात्मक ऊर्जा का अंत हो जाता है।

रसोई

वास्तु के आधार पर घर की ठीक उत्तर दिशा में गैस चूल्हे का होना आपके परिवार को भारी घाटे और कर्ज की ओर ले जाता है।

गैस चूल्हा

वास्तु के अनुसार घर की उत्तर दिशा में जमीन के नीचे पानी का टैंक होने से आपके परिवार की आय में बढ़ोतरी होती है।

जमीन के नीचे पानी का टैंक

वास्तु के मुताबिक घर की दक्षिण दिशा से उत्तर दिशा की तरफ ढलान हो तो आपके परिवार की वित्तीय स्थिति में सुधार आता है।

उत्तर दिशा की तरफ ढलान

वास्तु के हिसाब से उत्तर दिशा में शीशा लगाने से उत्तर दिशा से आने वाली सकारात्मक ऊर्जा दोगुनी हो जाती है। 

शीशा

कृष्ण जन्माष्टमी व्रत में ध्यान रखें ये बातें