वास्तु के तहत घर में कहाँ लगाएँ Water Fountain?

Deepak Kumar Saini -  Vastu & Geopathy Coach & Expert

दोस्तों आज हम आपको बताएँगे कि घर की किन दिशाओं में Water Fountain रखना चाहिए तथा किन दिशाओं में नहीं रखना चाहिए?

दिशाएँ

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की उत्तर-पूर्व दिशा में Water Fountain बनाना सबसे ज्यादा अच्छा माना जाता है।

उत्तर-पूर्व दिशा

वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर की पूर्व दिशा में Water Fountain को स्थापित करना बहुत अच्छा माना जाता है।

पूर्व दिशा

वास्तु शास्त्र के तहत घर की उत्तर-उत्तर-पूर्व दिशा में भी Water Fountain को बनाना बेहद शुभ होता है।

उत्तर-उत्तर-पूर्व दिशा

वास्तु शास्त्र के हिसाब से घर की उत्तर दिशा में Water Fountain को रखना बहुत अच्छा होता है।

उत्तर दिशा

वास्तु शास्त्र के आधार पर घर की पूर्व-उत्तर-पूर्व दिशा में Water Fountain स्थापित करना अत्यंत लाभकारी माना जाता है।

पूर्व-उत्तर-पूर्व दिशा

वास्तु के अनुसार घर की उत्तर से पूर्व दिशा के अलावा किसी अन्य दिशा में Water Fountain को नहीं रखना चाहिए।

अन्य दिशाएँ

वास्तु के मुताबिक घर के ब्रह्मस्थान यानि बीचो-बीच Water Fountain स्थापित करने से घर में पेट संबंधित बीमारियाँ हो सकती हैं।

ब्रह्मस्थान

अगर आप अपने घर में Water Fountain को स्थापित करना चाहते हैं तो किसी भी अच्छे वास्तु सलाहकार की सलाह लेना न भूलें।

वास्तु सलाहकार

वास्तु के मुताबिक पीतल का सूर्य कहाँ लगाएँ?