तुलसी जी के पौधे के लिए वास्तु टिप्स
Deepak Kumar Saini - Vastu & Geopathy Coach & Expert
दोस्तों आज हम आपको बताएँगे कि तुलसी जी के पौधे को घर में रखने के लिए किन बातों और वास्तु टिप्स का ध्यान रखना चाहिए ?
तुलसी जी का पौधा
तुलसी जी का पौधा
हिंदू शास्त्रों के अनुसार तुलसी जी के पौधे को भगवान के रूप में माना जाता है इसलिए तुलसी जी के पौधे हर घर में होते हैं।
भगवान का रूप
भगवान का रूप
हिंदू धर्म के मुताबिक तुलसी जी के पौधे को साफ़-सुथरे स्थान पर रखना चाहिए तथा कभी भी तुलसी जी के पौधे को कूड़े-कचरे के पास नहीं लगाना चाहिए।
साफ़-सुथरे स्थान
साफ़-सुथरे स्थान
ऐसा माना जाता है कि तुलसी जी के पौधे को रोज़ाना जल अर्पित करना बेहद शुभ माना जाता है तथा घर में लगाने से सुख-समृद्धि भी आती है।
जल अर्पित
जल अर्पित
हिंदू ग्रंथों के अनुसार तुलसी जी के पत्तों को रविवार के दिन छूना, तोड़ना और पानी कभी भी नहीं देना चाहिए।
रविवार के दिन
रविवार के दिन
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार तुलसी जी के पौधे को एकादशी वाले दिन भी पानी, छूना या तोड़ना नहीं चाहिए।
एकादशी के दिन
एकादशी के दिन
ऐसी मान्यता है कि तुलसी जी के पौधे के पास दीपक सुबह-शाम ज़रूर जलाना चाहिए।
दीपक जलाना
दीपक जलाना
वास्तु के तहत घर में Green Scenery कहाँ लगाएँ?
Learn more