घर के मंदिर के पास कभी न रखें ये चीज़ें
मंदिर का हरेक घर में होना बहुत ज़रूरी है ताकि हर कोई अपने घर में ही रहकर भगवान की भक्ति कर सके।
ऐसे में जाने अनजाने में हम कई बार घर के मंदिर के आस-पास कुछ ऐसी चीज़ें रख देते हैं जो हमारे घर में नकारात्मक ऊर्जा लाती है।
तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि घर के मंदिर के आस-पास क्या नहीं रखना चाहिए।
अपने घर के मंदिर के पास कभी भी पित्तरों की तस्वीरों को न लगाएँ।
घर के मंदिर के आस-पास धुप-अगरबत्ती का बचा हुआ सामान कभी भी न रखें।
घर के मंदिर के आजु-बाजू अगर आप सूखे फूल व माला एक प्लास्टिक के बैग में रखते हैं तो वो हमारे घर में नकारात्मकता का आगमन होता है।
घर के मंदिर के पास कभी भी किसी भी संत-महात्मा की तस्वीरें न लगाएँ।
घर की उत्तर-पूर्व दिशा के मंदिर में कभी भी लाल बल्ब न लगाएँ।
शाम के समय घर के मुख्य द्वार पर क्यों जलाना चाहिए दीपक?
Learn more