घर में बढ़ाएँगी सुख-समृद्धि फेंग शुई की ये टिप्स

फेंग शुई के अनुसार, घर में रखी कई वस्तुएँ घर की सुख-समृद्धि और तरक्की को बढ़ाती हैं।

आज हम आपको बताएँगे फेंग शुई की कुछ वस्तुओं के बारे में बताएँगे जिन्हें घर पर रखने से तरक्की में वृद्धि होती है।

फेंग शुई के मुताबिक घर के ड्राइंग रूम में मछलीघर को रखें, यह घर में समृद्धि का प्रतिक बनता है।

माना जाता है कि फेंग शुई के अनुसार घर में कछुआ लम्बी उम्र को प्रकाशित करता है तथा कछुए का मुँह घर के भीतर ही होना शुभ होता है।

लाफिंग बुद्धा को घर में कहीं भी रखा जा सकता है, ये आर्थिक स्थिति में सुधार होता है और इसका मुख घर के मुख्य द्वार की तरफ नहीं होना चाहिए।

फेंग शुई शास्त्र के अनुसार घर में तीन टांगों वाला मेंढक रखने से हमारी तरक्की और वैभव में वृद्धि होती है।

घर में विंड चाइम को लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है।

फेंग शुई में बिल्ली को दफ्तर व दुकान में ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि ऐसा माना जाता है कि यह बिल्ली ग्राहक को लाने में मदद करती है।

आपकी इन ग़लतियों की वजह से माँ लक्ष्मी होती हैं नाराज़