पकुआ दर्पण लगाने के क्या लाभ होते हैं?

जैसे वास्तु शास्त्र भारत की परंपरा है ठीक उसी तरह फेंग-शुई चीन की प्राचीन परंपरा है, जो सकारात्मक वातावरण स्थापित करने में मदद करते हैं।

फेंग-शुई में पकुआ दर्पण का खास महत्व है, यह अष्टकोणीय दर्पण होता है, इसके आठ किनारों पर तीन-तीन लकीरें होती हैं।

पकुआ दर्पण लाल, पीले, हरे, नीले और काले आदि रंगों के लकड़ी के फ्रेम से बने होते हैं।

फेंग-शुई में पकुआ दर्पण को घर पर लगाने से कई फायदे होते हैं।

पकुआ दर्पण को घर के प्रवेश द्वार पर लगाने से नकारात्मकता दूर होती है और सकारात्मकता का संचार भी बढ़ता है।

पकुआ दर्पण नज़र दोष से रक्षा करता है तथा इस अष्टकोणीय दर्पण को प्रवेश द्वार पर टाँगने से घर को बुरी नज़र से बचाव होता है।

पकुआ दर्पण को तभी मुख्य द्वार के बाहर लगाना चाहिए जब द्वार के ठीक सामने से कोई सड़क, गली या रास्ता ठीक मुख्य द्वार पर आकर टकरा रहा हो।

वास्तु के मुताबिक घर के मंदिर में पानी रखना ज़रूरी क्यों है?