घर में शीशा लगाने के लिए करें ये वास्तु टिप्स
Depak Kumar Saini B.E. (Civil) Vastu & Geopathy Expert
वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में शीशा हमेशा उत्तर या पूर्व दिशा में लगाना बहुत शुभ होता है इससे सकारात्मक ऊर्जा भी निरंतर बनी रहती है।
इस दिशा में लगाएँ
घर के ईशान कोण यानि उत्तर-पूर्व दिशा में शीशा काफी हद तक बहुत शुभ ही होता है।
ईशान कोण में
घर की दक्षिण और पश्चिम दिशा में कभी भी भूल कर शीशा न लगाएँ ऐसा होने पर घर में कलह-कलेश बढ़ता है।
इन दिशाओं में न लगाएँ
वास्तु के मुताबिक शीशे का फ्रेम चकोर आकार का ही शुभ होता है तथा इससे वास्तु दोष भी नहीं होता है।
चकोर आकार शीशा
घर में कभी भी गोल आकार का शीशा नहीं लगाना चाहिए इससे घर में नकारात्मकता पैदा होती है।
गोल आकार शीशा
अगर घर में शीशा गलत दिशा में हो तो उस शीशे को वहाँ से हटा देना ही उत्तम होता है या फिर आप उस शीशे को ढककर भी रख सकते हैं।
गलत दिशा में हो तो क्या करें
घर के आमने सामने की दीवारों पर भी शीशा लगाना बहुत अशुभ होता है।
आमने सामने शीशा
घर के शयनकक्ष में कभी भी शीशा पलंग के सामने, पीछे व दाएँ या बाएँ न लगाएँ जिसमें आपका पलंग साफ़ दिखता हो।
शयनकक्ष में
घर के शयनकक्ष के लिए करें ये वास्तु टिप्स
Learn more