घर में वास्तु के मुताबिक Inverter कहाँ रखें?

Inverter आमतौर पर बिजली चले जाने के बाद काम आने वाला उपकरण है।

आजकल Inverter का इस्तेमाल हर घर में किया जाता है।

Inverter वह आधुनिक तकनीक है जो हमें बिजली जाने के बाद भी हमारे कामों को करने में बहुत सहायता प्रदान करता है।

अगर किसी भी बिल्डिंग में Inverter सही दिशा में रखा हो तो Inverter निरंतर ठीक चलता ही रहता है।

लेकिन वहीं अगर Inverter वास्तु के अनुसार सही दिशा में न हो तो यह एक चिंता का विषय बन जाता है।

वास्तु के मुताबिक घर में Inverter उत्तर-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए।

वास्तु के अनुसार आप अपने घर में Inverter को पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में भी रख सकते हैं।

घर में Inverter को रखने के लिए उत्तर-पश्चिम और पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा पर्याप्त होती हैं।

घर के मुख्य द्वार के लिए करें ये वास्तु टिप्स