वास्तु के हिसाब से घर में कहाँ बनाना चाहिए बार

Depak Kumar Saini B.E. (Civil) Vastu & Geopathy Expert

जैसा कि आप सब बहुत अच्छे से जानते हैं कि हमारे घर में छोटी व बड़ी चीज़ का वास्तु के अनुसार होना ही अनिवार्य और शुभ होता है।

वास्तु का महत्व

आज हम आपको बताएँगे कि आप आपने घर में बार किस दिशा में बना सकते हैं तथा आपको किन महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना चाहिए?

घर में बार

घर में बार कभी भी उतर, पूर्व व उत्तर-पूर्व दिशाओं में नहीं बनाना चाहिए।

किन दिशाओं में न बनाए बार

घर की पश्चिम, उत्तर-पश्चिम व पूर्व-दक्षिण-पूर्व दिशा में बार बनाना चाहिए।

किन दिशाओं में बनाए बार

घर की पश्चिम दिशा लाभ का जोन होती है तथा इस दिशा में बार बनाने से आपके व्यवसाय में लाभ के मौके बढ़ जाते हैं।

पश्चिम दिशा में बार

घर की उत्तर-पश्चिम दिशा सहायता की जोन होती है तथा इस दिशा में बार बनाने से आपके अपने बिज़नेस में काफी सहायता मिलती है।

उत्तर-पश्चिम दिशा में बार

घर की पूर्व-दक्षिण-पूर्व दिशा मंथन का जोन होती है इसलिए इस दिशा में बार बनाने से आपके कारोबार में ज्यादा सौदे होने के अवसर बढ़ जाते हैं।

पूर्व-दक्षिण-पूर्व दिशा में बार

घर की पश्चिम, उत्तर-पश्चिम और पूर्व-दक्षिण-पूर्व दिशा में बार बनाते वक़्त कभी भी बार के पीछे दर्पण का इस्तेमाल न करें।

इस बात का रखें ध्यान

घर में वास्तु के मुताबिक लगाएँ ये फूल के पौधे