हनुमान जी के 8 प्रिय भोग कौन-से हैं?

Deepak Kumar Saini -  Vastu & Geopathy Coach & Expert

दोस्तों आज हम आपको बताएँगे कि भगवान हनुमान जी को 8 सबसे प्रिय भोग या प्रसाद कौन-कौन से हैं?

भगवान हनुमान जी

लोक कथाओं के अनुसार भगवान हनुमान जी को पीला पान अर्पित करने से भारी संकटों से बचा जा सकता है।

पीला पान

लोक मान्यताओं के मुताबिक साबुत नारियल भेंट करने से भगवान बजरंग बलि जी स्वयं आपकी रक्षा करते हैं।

नारियल

कहा जाता है कि भगवान पवनपुत्र जी को गुड़ और चना चढ़ाने से घर में लड़ाई और कलेश का नाश होता है।

गुड़ और चना

ऐसा माना जाता है कि इमरती और जलेबी का भोग लगाने से भगवान हनुमान जी हमेशा प्रसन्न रहते हैं।

इमरती या जलेबी

लोक गाथाओं के हिसाब से भगवान हनुमान जी को चूरमा के लड्डू बहुत प्रिय हैं इसलिए इसका भोग ज़रूर लगाना चाहिए।

चूरमा के लड्डू

ज्योतिष शास्त्र के तहत केसर का भात हनुमान जी को चढ़ाने से कुंडली के मंगल दोष से छुटकारा मिलता है।

केसर का भात

कहा जाता है कि केला और सेब चढ़ाने से भगवान हनुमान जी भगवान राम जी की भक्ति का आशीर्वाद देते हैं।

केला और सेब

माना जाता है कि भगवान हनुमान जी को मीठी खीर का भोग लगाने से घर से दरिद्रता और अलक्ष्मी हमेशा के लिए भाग जाती है।

मीठी खीर

खड़े होकर पानी क्यों नहीं पीना चाहिए?