कहाँ लगाएँ गुरु जी की तस्वीरें?

Deepak Kumar Saini -  Vastu & Geopathy Coach & Expert

दोस्तों आज हम आपको बताएँगे कि हमें घर व व्यवसाय परिसर में अपने गुरु जी की तस्वीरें वास्तु शास्त्र के नियमों के तहत कहाँ लगानी चाहिए?

गुरु जी की तस्वीर

आजकल काफी लोग गुरु जी को बहुत मानते हैं तथा सबके गुरु जी अपनी-अपनी आस्थाओं के हिसाब से अलग-अलग होते हैं।

गुरु के प्रति आस्था

वर्तमान में आम ही देखने को मिलता है कि कई लोग अपने घर व व्यवसाय परिसर में अपने गुरु जी की तस्वीर को मंदिर में ही भगवान की मूर्तियों को तस्वीरों के साथ रखते हैं।

भगवान के साथ

हिंदू शास्त्रों के हिसाब से हमारे भगवान का स्थान अलग होता है और हमारे गुरु जी का स्थान अलग होता है।

स्थान अलग

कभी भी हमें घर और व्यवसाय परिसर में अपने गुरु जी की तस्वीरों को मंदिर में नहीं रखना चाहिए क्योंकि ऐसा करना उचित नहीं माना जाता है।

न करें ये काम

वास्तु शास्त्र के नियमों के मुताबिक घर व व्यवसाय परिसर में हमें अपने गुरु जी की तस्वीरों को सिर्फ पश्चिम दिशा में ही लगाना चाहिए।

पश्चिम दिशा

पारिवारिक संबंध सुधारने के लिए करें ये वास्तु उपाय

Improving Family Relatios Vastu Upaay