गुग्गल-लोभान रोज़ाना जलाने के फायदे

Deepak Kumar Saini - Vastu & Geopathy Coach & Expert

गुग्गल-लोभान

दोस्तों आज हम आपको बताएँगे कि घर व व्यवसाय परिसर में गुग्गल-लोभान रोज़ाना जलाने के क्या फायदे होते हैं?

नकारात्मक ऊर्जा

गुग्गल-लोभान का धुआँ करने से में कभी-भी नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं कर पाती है।

खुश नुमा माहौल

प्रतिदिन घर व दफ्तर में गुग्गल-लोभान का धुआँ करने से खुश नुमा माहौल बना रहता है।

सूर्यास्त के समय

घर में रोज सुबह पोछा लगाने के बाद और शाम को सूर्यास्त के समय गुग्गल-लोभान का धुआँ करना बहुत अच्छा माना जाता है।

सकारात्मक ऊर्जा

गुग्गल-लोभान को गैस पर जला कर पुरे घर में धुआँ करने से सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है।

घर व व्यवसाय परिसर

गुग्गल-लोभान का घर व व्यवसाय परिसर में धुआँ करने से आ रही गन्ध से राहत मिलती है।

भगवान विष्णु जी के 10 अवतार कौन से हैं?