अच्छी नींद के लिए करें ये वास्तु टिप्स
Deepak Kumar Saini - Vastu & Geopathy Coach & Expert
अच्छी नींद
दोस्तों आज हम आपको बताएँगे कि अच्छी नींद आने के लिए कौन-सी वास्तु टिप्स को करना चाहिए?
शयनकक्ष की दीवारों का रंग
वास्तु शास्त्र के अनुसार शयनकक्ष की दीवारों का रंग गहरे की बजाए हल्का रंग होना चाहिए।
दक्षिण-पश्चिम दिशा
वास्तु शास्त्र के तहत घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में शयनकक्ष बनाना बहुत अच्छा माना जाता है।
सिर करके सोना
वास्तु शास्त्र के मुताबिक शयनकक्ष की दक्षिण और पूर्व दिशा की तरफ सिर करके सोना चाहिए।
शीशा पलंग के सामने
वास्तु शास्त्र के आधार पर शयनकक्ष में शीशा पलंग के सामने होना बहुत ही अशुभ माना जाता है।
उत्तर दिशा
वास्तु शास्त्र के अनुसार शयनकक्ष की उत्तर दिशा की तरफ सिर करके नहीं सोना चाहिए।
पलंग के पीछे
वास्तु शास्त्र के तहत शयनकक्ष में पलंग के पीछे भी शीशा नहीं लगाना चाहिए।
पलंग के आगे-पीछे
वास्तु शास्त्र के नियमों के मुताबिक शयनकक्ष में पलंग के आगे-पीछे भी शीशा नहीं लगा होना चाहिए।
घर में गरीबी को बुलावा देती हैं ये 7 चीज़ें
Learn more