गंगा जल के प्रभावशाली गुण

Deepak Kumar Saini -  Vastu & Geopathy Coach & Expert

दोस्तों आज हम आपको बताएँगे कि गंगा जल के प्रभावशाली गुणों के बारें में तो चलिए जानते हैं ?

गंगा जल

भारत में गंगा नदी हिमालय से निकलती है जिसका पूरे विश्व में सबसे पवित्र जल है और हमारे यहाँ गंगा को माता के रूप में भी पूजा जाता है। 

गंगा नदी

हिंदू मान्यताओं के अनुसार जैसा कि आप जानते हैं गंगा नदी में डुबकी लगाने से शरीर के सभी पाप धुल जाते हैं। 

शरीर के पाप

गंगा जल में स्वयं प्रक्षालन शक्ति (Self Cleansing Power) है जिससे गंगा नदी का जल कभी भी ख़राब नहीं होता है।

स्वयं प्रक्षालन शक्ति

शास्त्रीय दृष्टिकोण के अनुसार गंगा जल में जीवाणुरोधक और सड़न विरोधक गुण भी पाए जाते हैं। 

गंगा जल के गुण

एक अनुसंधान में तो यह भी पाया गया है कि मृत शरीर के आस-पास के जीवाणुओं को पूर्ण रूप से खत्म करने की ताकत गंगा जल में है।

गंगा जल की ताकत

गंगा जल के इस्तेमाल से कॉलरा नामक विषाणु को सिर्फ तीन घंटे में मारा जा सकता है। 

कॉलरा विषाणु

आज के युग में भी गंगा जल को शास्त्रीय व वैज्ञानिक दृष्टिकोण के अनुसार भी पवित्र माना जाता है।

पवित्र जल

कई अनुसंधान के बाद भी गंगा जल पवित्र क्यों और कैसे है इसका असल में पता आज तक भी नहीं लग पाया है।

गंगा जल का रहस्य

शंख बजाने के लाभ