घर में Ficus प्लांट को वास्तु के अनुसार कहाँ रखें?

Ficus का पौधा बहुत सुंदर होता है जिसे बड़े घर व फार्महाउस में ज़रूर लगाना चाहिए।

Ficus के पौधे को घर में उत्तर-पश्चिम दिशा में आप लगा सकते हैं।

Ficus के पौधे को आप अपने घर व फार्महाउस की दक्षिण-पूर्व दिशा में भी लगा सकते हैं।

Ficus के पौधे को उत्तर दिशा में भी लगाया जा सकता है।

Ficus के पौधे को कभी भी अपने घर व फार्महाउस की दक्षिण-पश्चिम दिशा में न लगाएँ।

Ficus का पौधा बहुत सकारात्मक ऊर्जा छोड़ता है इसलिए यह पौधा बहुत ही शुभ है।

फार्महाउस के अंदर जमीन बहुत बड़ी होती है इसलिए Ficus के पेड़ व पौधे को वहीं लगाना उत्तम होता है।

Ficus के पौधे व पेड़ को आप अपने सिर्फ बड़े घर तथा फार्महाउस में ही लगाएँ।

ये 7 चीज़ें देती हैं घर में नकारात्मकता को न्यौता