पीपल को रोज़ाना जल चढ़ाने के लाभ

Deepak Kumar Saini -  Vastu & Geopathy Coach & Expert

दोस्तों आज हम आपको बताएँगे कि पीपल को रोज़ाना जल चढ़ाने से क्या लाभ मिलते हैं तथा क्या लाभ नहीं मिलते हैं? 

पीपल को जल चढ़ाना

ऐसा माना जाता है कि पीपल के पेड़ को रोज़ाना जल चढ़ाने से सभी देवी-देवताओं की कृपा दृष्टि बनी रहती है।

कृपा दृष्टि

हिंदू शास्त्रों के अनुसार पीपल देवता को रोज़ाना जल चढ़ाने से घर में मौजूद नकारात्मकता का नाश होता है।

नकारात्मकता

मान्यताओं के मुताबिक रोज पीपल के पेड़ को जल चढ़ाने से घर और हमारे अंदर सकारात्मकता का संचार हमेशा बना रहता है।

सकारात्मकता

कहा जाता है कि कुंडली में कोई छोटा-मोटा दोष हो तो वो दोष पीपल को रोज जल चढ़ाने से समाप्त हो जाता है।

छोटा-मोटा दोष

कहते हैं कि पीपल के पेड़ में रोज़ाना जल चढ़ाने से विशेष कर माँ लक्ष्मी जी की कृपा हमेशा बनी रहती है।

माँ लक्ष्मी जी

लोक कथाओं के तहत पीपल के वृक्ष में रोज जल चढ़ाने और पूजा करने से भारी संकटों को टाला जा सकता है।

भारी संकट

शास्त्रों में वर्णित हैं कि पीपल के पेड़ को आरोग्यता का वरदान प्राप्त है इसलिए पीपल को जल चढ़ाने से स्वस्थ हमेशा अच्छा बना रहता है।

आरोग्यता

शनि देव जी की पूजा करने के फ़ायदे