बैसाखी का त्यौहार किसे कहा जाता है?

बैसाखी का अर्थ वैशाख माह का त्यौहार है, जो वैशाख सौर मास के प्रथम दिन मनाया जाता है।

बैसाखी के दिन गंगा नदी में स्नान करने का बहुत महत्व होता है और हरिद्वार और ऋषिकेश में भारी मेला भी लगता है।

बैसाखी के दिन सूर्य मेष राशि में संक्रमण करता है इसी कारण इस दिन को मेष संक्रान्ति और विषुवत संक्रान्ति भी कहा जाता है।

बैसाखी पारम्परिक रूप से प्रत्येक वर्ष 13 या 14 अप्रैल को मनाया जाता है।

बैसाखी के दिन गेहूँ, तिलहन, गन्ने आदि की फसल की कटाई शुरू होती है।

बैसाखी का त्यौहार हिंदुओं, बौद्ध और सिखों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है।

वैशाख के पहले दिन पूरे भारतीय उपमहाद्वीप के अनेक क्षेत्रों में बहुत से नव वर्ष के त्यौहार जैसे जुड़ शीतल, पोहेला बोशाख, बोहाग बिहु, विशु, पुथण्डु मनाए जाते हैं।

पंजाब और हरियाणा के अलावा उत्तर भारत में भी बैसाखी के पर्व का बहुत महत्व है।

बिहु त्यौहार किसे कहा जाता है?