भगवान को चढ़ाए भोग को कितनी देर बाद खाना चाहिए?

Deepak Kumar Saini -  Vastu & Geopathy Coach & Expert

दोस्तों आज हम आपको बताएँगे कि भगवान को चढ़ाए भोग को कितनी देर बाद खाना चाहिए?

भगवान का भोग

सनातन धर्म में भगवान की पूजा करने के साथ-साथ भोग लगाने का बहुत ही अधिक महत्व है।

महत्व

हिंदू मान्यताओं के अनुसार भगवान की पूजा करने के बाद भगवान को भोग लगाना चाहिए।

पूजा के बाद

अपने घर के मंदिर में भगवान के भोग को सिर्फ 5-10 मिनट ही रखना चाहिए।

5-10 मिनट

भगवान को भोग लगाते समय यह ध्यान रखें कि भगवान के बनाए हुए भोग को किसी बर्तन में ही रखना चाहिए।

बर्तन का इस्तेमाल

घर के मंदिर में भगवान को खट्टा तथा तीखा भोग न लगाएँ सिर्फ मीठा ही भोग लगाना चाहिए तथा साथ में एक पानी का गिलास भी ज़रूर रखना चाहिए।

मीठा भोग

घर के मंदिर में भगवान को भोग लगाने के बाद उस भोग को घंटों तक नहीं रखना चाहिए।

घंटों तक न रखें

घर के मंदिर में भगवान को लगाए गए भोग को 5 से 10 मिनट बाद घर के सदस्यों में प्रसाद के रूप में बाँट देना चाहिए।

प्रसाद

हनुमान जी के 8 स्वरुप कौन-से हैं?