घर में गरीबी को बुलावा देती हैं ये 7 चीज़ें

Deepak Kumar Saini - Vastu & Geopathy Coach & Expert

गरीबी को बुलावा

दोस्तों आज हम आपको बताएँगे कि घर में ऐसी कौन-सी 7 चीज़ें हैं जो गरीबी को बुलावा देती हैं?

घर में साफ़-सफाई

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में मकड़ी के जाले जगह-जगह पर मिट्टी और रोज़ाना साफ-सफाई न होने के कारण भी गरीबी आती है।

दूसरों का पलंग खरीदना

वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में दूसरों का उपयोग किया पलंग खरीदने से भी आपको गरीबी का सामना करना पड़ सकता है।

घर की दीवार

वास्तु शास्त्र के आधार पर घर की दीवारों पर दरार, सीलन और सफेदी न करना भी आपको ग़रीब बना सकता है। 

घर में फ़ालतू का सामान

वास्तु शास्त्र के मुताबिक फ़ालतू का सामान जगह-जगह पर रखने से भी घरों में दरिद्रता व गरीबी आती है। 

घर में टुटा फर्नीचर

वास्तु शास्त्र के तहत घर में टुटा हुआ फर्नीचर जैसे कि सोफा, कुर्सी, मेज इत्यादि रखने से भी गरीबी का सामना करना पड़ता है।

घर का मुख्य द्वार

वास्तु शास्त्र के आधार पर घर का मुख्य द्वार टुटा व गन्दा होने से गरीबी का संकेत देती है।

रसोईघर व शौचालय

वास्तु शास्त्र के नियमों के आधार पर रसोईघर व शौचालय में गंदगी भी ग़रीब को बुलावा देती है। 

घर में Cactus का Plant लगाने से क्या होता है?