घर में कहाँ रखें अस्पताल की Reports?

Deepak Kumar Saini - Vastu & Geopathy Coach & Expert

अस्पताल की Reports

दोस्तों आज हम आपको बताएँगे कि घर में अस्पताल की Reports को कहाँ रखना चाहिए?

छोटी बड़ी चीज़ें

वास्तु शास्त्र के मुताबिक कई ऐसी छोटी बड़ी चीज़ें हमारे आस-पास हैं जिनका बहुत अधिक महत्व होता है।

सही दिशा

वास्तु शास्त्र के अनुसार अस्पताल की Reports को घर की सही दिशा में रखने का अपना अलग एक महत्व है।

उत्तर-उत्तर-पूर्व दिशा

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में अस्पताल की Reports को उत्तर-उत्तर-पूर्व दिशा में रखना सबसे अच्छा माना जाता है।

सकारात्मक ऊर्जा

वास्तु के आधार पर घर की उत्तर-उत्तर-पूर्व दिशा को उपचार की दिशा कहा जाता है। 

गद्दे के नीचे

वास्तु शास्त्र के तहत घर में अस्पताल की Reports को पलंग के गद्दे के नीचे नहीं रखना चाहिए।

पश्चिम दिशा

वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर की पश्चिम दिशा में अस्पताल की Reports को रखना अच्छा नहीं माना जाता है। 

कौन-सी 7 चीज़ें देती हैं घर में नकारात्मकता को न्यौता?