घर में अलमारी के लिए वास्तु टिप्स

Deepak Kumar Saini - Vastu & Geopathy Coach & Expert

घर में अलमारी

दोस्तों आज हम आपको बताएँगे कि वास्तु के हिसाब से घर में अलमारी कहाँ रखनी चाहिए?

पैसों की अलमारी

अलमारी में कपड़े और ज़रूरी सामान के अलावा पैसों की तिजोरी भी होती है वास्तु के अनुसार पैसों की अलमारी को सही दिशा में रखने से आर्थिक स्थिति बेहतर होती है।

दक्षिण-पश्चिम दिशा

वास्तु शास्त्र के अनुसार अलमारी को घर की दक्षिण-पश्चिम और पश्चिम दिशा में रखना चाहिए।

नकारात्मक प्रभाव

अलमारी के दरवाज़े दक्षिण दिशा की और खुलने से आर्थिक स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

शीशे वाली अलमारी

वास्तु शास्त्र के आधार पर शीशे वाली अलमारी को दक्षिण-पश्चिम व पश्चिम दिशा में न रखें। 

खाली तिज़ोरी

वास्तु शास्त्र के तहत अलमारी के अंदर बनी हुई तिज़ोरी को कभी भी खाली नहीं रखनी चाहिए। 

घर में बरक़त

अलमारी के अंदर बनी तिजोरी में आप अपने पैसे, गहने और ज़रूरी कागज़ात ज़रूर रखें इससे घर में बरक़त बनी रहती है। 

घर के मंदिर में भगवान का मुख किस दिशा में रखें?