माथे पर तिलक व बिंदी क्यों लगानी चाहिए?

Deepak Kumar Saini - Vastu & Geopathy Coach & Expert

माथे पर तिलक व बिंदी

दोस्तों आज हम आपको बताएँगे कि माथे पर तिलक व बिंदी क्यों लगानी चाहिए?

सुंदरता व सौंदर्य में वृद्धि

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार तिलक, बिंदी व कुमकुम माथे पर लगाने से सुंदरता व सौंदर्य में वृद्धि होती है।

Nerve Point

विज्ञान के अनुसार माथे के बीचो-बीच तिलक व बिंदी लगाने से हमारे Nerve Point में ऊर्जा का संचार होता रहता है।

एकाग्रता समृद्ध

शास्त्रीय दृष्टिकोण के अनुसार तिलक व बिंदी माथे पर लगाने से हमारी एकाग्रता समृद्ध  होती है। 

सुषुमना नाड़ी

हमारे हृदय की एक सौ एक नाड़ी में से एक सुषुमना नाड़ी हमारे माथे के बीचो-बीच से निकलती है इसलिए माथे पर तिलक व बिंदी धारण करना उचित होता है।

दबाव देकर

मान्यताओं के अनुसार माथे के मध्य में हल्का सा दबाव देकर ही तिलक व बिंदी लगानी चाहिए।

मन को शांति 

ऐसा कहा जाता है कि माथे पर तिलक या बिंदी लगाने से मन की चंचलता कम होती है और मन को शांति मिलती है।

पापांकुशा एकादशी का व्रत रखने के फायदे