भोजन करते समय टीवी क्यों न देखें?

Deepak Kumar Saini -  Vastu & Geopathy Coach & Expert

दोस्तों आज हम आपको बताएँगे कि भोजन करते समय टीवी क्यों न देखना चाहिए?

टीवी क्यों न देखें 

आज के ज़माने में टीवी हमारे समाज का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। 

समाज का हिस्सा

जब हम टीवी देखते हैं तो न जाने कितने प्रकार के दृश्य हम देखते हैं और उन्हीं दृश्यों के द्वारा प्रतिक्रिया भी करते हैं। 

प्रतिक्रिया

मानव शरीर में 2 ग्रंथियाँ होती हैं एक Exocrine और दुसरी Endocrine ग्रंथि होती है। 

2 ग्रंथियाँ

Exocrine ग्रंथि का संबंध मानव शरीर के ऊपर सीधा होता है जिसे देखा व महसूस किया जा सकता है। 

Exocrine ग्रंथि

Exocrine ग्रंथि का संबंध सीधा मानवी भावनाओं से जुड़ा होता है। 

मानवी भावनाये

विज्ञान के अनुसार मानवी भावनाओं का असर Endocrine ग्रंथि पर होता है परंतु इसका दूरगामी परिणाम तुरंत नहीं दिखता है पर शरीर पर होता ही है। 

दूरगामी परिणाम

कई बार आपने अपने बड़ों से सुना होगा कि भोजन शांति पूर्वक तथा प्रसत्र वातावरण में आनंद सहित करना चाहिए। 

भोजन कैसे करे?

भोजन करते समय टीवी न देखने से हमारा ध्यान खाने पर होता है जिसकी वजह से हम पेट भर के भोजन कर पाते है। 

पेट भर भोजन

खाना खाते समय टीवी न देखने से हमारी पाचन-क्रिया में भी सुधार आता है और हमारा शरीर भी हमेशा स्वस्थ रहता है।

पाचन-क्रिया

घर में पूजाकक्ष क्यों बनाना चाहिए?