सूर्यास्त के बाद तुलसी क्यों नहीं छूनी चाहिए?

Deepak Kumar Saini -  Vastu & Geopathy Coach & Expert

दोस्तों आज हम आपको बताएँगे कि सूर्यास्त के बाद तुलसी छूनी चाहिए या नहीं छूनी चाहिए?

सूर्यास्त के बाद

हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा पवित्र माना गया है तथा इसकी नियमित रूप से पूजा भी की जाती है। 

तुलसी का पौधा

हिंदू मान्यताओं के मुताबिक तुलसी जी के पौधे को कभी भी गंदे हाथों से स्पर्श नहीं करना चाहिए। 

गंदे हाथों से स्पर्श

लोक कथाओं के हिसाब से ऐसा कहा जाता हैं कि तुलसी जी के पौधे को रात में स्पर्श करने से धन हानि हो सकती है।   

धन हानि

ऐसा कहा जाता हैं कि तुलसी के पौधे को रात्रि में छूना बहुत अशुभ माना जाता है। 

अशुभ

हिंदू ग्रंथों के तहत तुलसी जी के पौधे और पत्तों को रात में स्पर्श करने से घर में कलह-कलेश बढ़ सकता हैं। 

कलह-कलेश

मान्यताओं के अनुसार तुलसी के पौधे में रात्रि के समय जल देना भी अच्छा नहीं माना जाता है।

रात्रि के समय जल

हिंदू धर्म में 12 आदित्य देव कौन-से हैं?