कभी भी अपने पास न रखें ये चीज़ें

Deepak Kumar Saini -  Vastu & Geopathy Coach & Expert

दोस्तों आज हम आपको बताएँगे कि लोक मान्यताओं के हिसाब से अपने पास कौन-सी चीज़ें रखनी चाहिए व कौन-सी चीज़ें नहीं रखनी चाहिए?

क्या रखें व क्या न रखें? 

अगर आप चमड़े के बटुए का इस्तेमाल करते हैं तो आपको चमड़े के बजाय कपड़े के बटुए का इस्तेमाल ज्यादातर करना चाहिए।

कपड़े का बटुआ

अगर आप अपने बटुए में किसी भी भगवान की तस्वीर रखते हैं तो इससे आप पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकते है इसलिए कभी भी अपने बटुए में किसी भी भगवान की तस्वीर नहीं रखनी चाहिए।

भगवान की तस्वीर

शास्त्रों के हिसाब से अपने शरीर पर किसी भी भगवान से जुड़ा Tattoo बनवाना बिलकुल भी अच्छा नहीं माना जाता है ऐसा करने से आपको नकारात्मकता का सामना करना पड़ सकता है।

भगवान से जुड़ा Tattoo

अपने Mobile के Wallpaper पर कोशिश करें कि भगवान की तस्वीर न लगाएँ क्योंकि कभी-कभी आप गंदे हाथों से अपने Mobile का इस्तेमाल करते हैं।

मोबाइल का Wallpaper

अपनी हाथों की कलाई पर पहना हुआ भगवान से जुड़ा कोई भी Bracelet नहाते, शौच और संभोग करते समय उतार देना चाहिए।

भगवान का Bracelet

अपनी गर्दन में भगवान से जुड़ा कोई भी Locket नहाते, शौच और संभोग करते समय उतार देना चाहिए।

भगवान के जुड़ा Locket

अगर आप भगवान या भगवान के नाम से जुड़ा कोई भी वस्त्र पहनते हैं उसके बाद उस वस्त्र को गुसलखाने में धोते हैं तो ये बिलकुल भी अच्छा नहीं माना जाता है।

भगवान से जुड़ा वस्त्र

घर की फेसिंग के लिए अच्छी व बुरी दिशाएँ