फुलेरा दूज पर करें राधाकृष्ण की पूजा तो होगी कृपा

फुलेरा दूज पर करें राधाकृष्ण की पूजा तो होगी कृपा

यह पर्व श्रीकृष्ण और राधा के प्रेम का प्रतीक है. इस दिन कोई भी शुभ कार्य करना काफी फलदायी माना जाता है। 

मंदिरों में इस दिन श्री कृष्ण और राधा रानी के साथ फूलों की होली खेलनी चाहिए।

फुलेरा दूज का त्यौहार

हिंदू पंचांग के अनुसार, फुलेरा दूज फाल्गुन माह में शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि को मनाया जाता है. इस साल फुलेरा दूज की तिथि 21 फरवरी 2023 है।

फुलेरा दूज की तिथि

इस दिन घर में राधाकृष्ण की पूजा करने का विधान है। धार्मिक मान्यता है कि इसी दिन से होली की शुरुआत होती है।

फुलेरा दूज का विधान

फुलेरा दूज किसी शुभ कार्य जैसे सगाई या विवाह के लिए सर्वोत्तम माना जाता है। 

फुलेरा दूज का महत्व

फुलेरा दूज वाले दिन राधाकृष्ण जी को फल, फूल, मिठाई और माखन-मिश्री का भोग लगाया जाता है।

राधाकृष्ण जी को भोग

विवाह में आ रही दिक्कत या वैवाहिक जीवन को मधुर बनाने के लिए इस दिन श्रीकृष्ण और राधा रानी की पूजा करनी चाहिए।

फुलेरा दूज पर करें ये उपाय

फुलेरा दूज की पूजा पर प्रेमी जोड़ों को रंगीन और साफ कपड़े पहनने चाहिए। 

फुलेरा दूज की पूजा

दिल्ली के 7 सबसे मशहूर मंदिर

दिल्ली के 7 सबसे मशहूर मंदिर