मंदिर से जुड़ी ये वास्तु टिप्स जो लाएँगी आपके घर में बरक़त 

घर में मंदिर उत्तर-पूर्व, उत्तर और पूर्व दिशा में होना ही चाहिए। 

मंदिर की सही दिशा 

घर के मंदिर में पूजा करते वक़्त मुख को पूर्व दिशा की ओर रखना चाहिए। 

मुख की दिशा 

घर में सिर्फ लकड़ी का मंदिर ही रखना चाहिए। 

मंदिर का मटेरियल

घर के मंदिर में भगवान की मूर्ति की लम्बाई 9 इंच से अधिक नहीं रखनी चाहिए।

भगवान की मूर्ति की लम्बाई 

घर के मंदिर की रोज़ाना साफ-सफाई करने के बाद पूजा करनी चाहिए। 

मंदिर की साफ-सफाई 

घर के मंदिर में कभी भी एक जैसे काफी सारे भगवान की मूर्ति या फोटो नहीं रखनी चाहिए। 

भगवान की संख्या 

घर के मंदिर में लाल की बजाय सफ़ेद रंग का बल्ब लगाएँ।

मंदिर की लाइट

घर के मंदिर के पास गंगा जल अवश्य रखें।

गंगा जल 

तुलसी के पौधे से जुड़े कुछ रोचक तथ्य